नहीं रहे उत्तराखंड निवासी कमांडो नवीन सिंह बिष्ट, कैंट के पास हरियाणा रोडवेज ने मारी थी टक्कर

टनकपुर : सैनिक प्रदेश उत्तराखंड से एक और बुरी खबर आ रही है. कैप्टन दीपक सिंह को 15 अगस्त को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था जो जम्मू और कश्मीर में शहीद हो गए थे. लेकिन अब, बनबसा आर्मी कैंट के पास 30 जुलाई को हरियाणा रोडवेज बस से कमांडो नवीन सिंह बिष्ट को टक्कर मार दी थी. वे स्कूटी से पत्नी के साथ आर्मी कैंटीन जा रहे थे. घटना में उनकी पत्नी भी घायल हो गयी थी जिनका बरेली में उपचार चल रहा है. जो अभी बताया जा रहा है अचेत अवस्था में है. नवीन सिंह बिष्ट का लखनऊ में उपचार चल रहा था. जहाँ १५ अगस्त शाम 6 बजे उन्हूने अंतिम सांस ली. नवीन सिंह बिष्ट का पैतृक गाँव दुधौरी (आम बाग़) है. मृतक कमांडो की पत्नी ज्योति सिंह का बरेली के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है जिनको अभी होश नहीं आया है. मृतक नवीन का पार्थिव शरीर गुरूवार देर शाम तक पहुँचने की उम्मीद है. १६ अगस्त को उनका अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के किया जायेगा. नवीन अपनी पत्नी के साथ कैंटीन सामान लेने जा रहे थे जब दुर्घटना हुई. वे 29 जुलाई को घर छुट्टी आये थे. वे कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हुए थे.