अमेरिका में उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुनील ने जीते दो गोल्ड, जानें

ओलिम्पियन इंस्पेक्टर मनीष सिंह रावत के सानिध्य में कोचिंग पायी है सुनील ने, अब अगला लक्ष ओलिम्पिक मैडल है

ख़बर शेयर करें -
  • भारत का स्थान अभी तक  तीसरे नंबर पर  है जहाँ तक मैडल की बात है, इससे ऊपर अमेरिका और ब्राजील हैं.
  • भारत ने अभी तक 65 स्वर्ण, 40 सिल्वर, 27 कांस्य=132 पदक जीते हैं.  
  • बर्मिंघम संयुक्त राज्य अमेरिका के अलबामा के उत्तर मध्य क्षेत्र में एक शहर है जहाँ पर वर्ल्ड पुलिस गेम्स हो रहे हैं 
देहरादून : (मनोज रौतेला)  उत्तराखंड पुलिस के  सुनील गुर्जर ने अमेरिका में रचा इतिहास, दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्सर तहसील के गाँव टाढेकी ढाणा निवासी एवं उत्तराखंड पुलिस में तैनात SI सुनील गुर्जर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का परचम लहरा दिया है।वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स 2025, जो कि अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया बर्मिंघम  में आयोजित हुआ, उसमें  गुर्जर ने 10 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ और 5000 मीटर रेस वॉकिंग  में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।यह केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।सुनील गुर्जर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही उतराखंड के युवा खिलाड़ियों के लिए वे एक प्रेरणा साबित होंगे. उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर और ओलिम्पियन मनीष सिंह रावत ने सानिध्य में सुनील ने कोचिंग की है. उनसे काफी गुर सीखे हैं.  चमोली के रहने वाले ओलिम्पियन  इंस्पेक्टर  मनीष सिंह रावत अभी उत्तराखंड के अनुभाग अधिकारी (SECTION OFFICER) के पद पर  हैं.
इंस्पेक्टर मनीष रावत
सुनील के शानदार प्रदर्शन पर अनुभाग अधिकारी (कोच) ओलिम्पियन मनीष सिंह रावत ने ख़ुशी जाहिर की है, रावत ने बताया,  “सुनील और ममता ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में  पदक जीते हैं.   यह प्रतियोगिता अमेरिका के बर्मिंघम  में  २७ जून से ७ जुलाई तक यहो रही है. सुनील मेरे सानिध्य में विगत दो वर्षों से अभ्यास कर रहा है उसने दो गोल्ड मैडल जीते हैं, हमें ख़ुशी है उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. देश, राज्य और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. देश में  अलग अलग स्तर पर   उसके  पिछले  प्रदर्शन भी शानदार रहे हैं.  अब 2028 ओलिम्पिक के लिए वह तैयारी करेगा.. हमें उम्मीद है मैडल जीतेगा.  डीजीपी सर दीपम सेठ और   खेल सचिव (पुलिस विभाग) डॉ. नीलेश आनंद भरणे सर ने भी मैडल जीतने पर खिलाडियों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं. “

Related Articles

हिन्दी English