उत्तराखंड: मुख्यमंत्री और मंत्री जायेंगे आपदाग्रस्त इलाकों में, गहनता से समीक्षा करेंगे नुकसान का

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून :  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे। इस समीक्षा का उद्देश्य राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की बारीकी से निगरानी करना और समस्त प्रभावित परिसंपत्तियों के नुकसान का व्यापक स्तर पर आकलन करना है।

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से भाजपा संगठनात्मक ऋषिकेश जिले के नवनियुक्त महामंत्री प्रतीक कालिया, जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, जिला मंत्री सुमित पंवार ने शिष्टाचार भेंट की

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। इसके अंतर्गत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करना तथा पुनर्वास कार्यों को शीघ्र पूरा करना प्राथमिकता होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की व्यापक समीक्षा की जाएगी ताकि आगामी रणनीतियाँ और नीतिगत निर्णय समयानुसार और प्रभावी ढंग से लिए जा सकें।

ALSO READ:  रायवाला में डिग्री कॉलेज बनाने की उठी मांग, जल्द मिलेंगे अधिकारियों से होगा पत्राचार :भगवती प्रसाद सेमवाल

Related Articles

हिन्दी English