उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहुंचे राज्यसभा….निर्विरोध


देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा पहुँच गए हैं. वे निर्विरोध चुने गए हैं. आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को हार्दिक बधाई एवं कोटिश: शुभकामनाएं दी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने. उन्संहोंने इस अवसर पर कहा संसद के उच्च सदन में आपकी प्रखर एवं ओजस्वी वाणी से जनहित एवं राष्ट्रहित के मुद्दों को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आपको बता दें, महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक भी पूर्व में रह चुके हैं. वे ऋषिकेश में रहते हैं. उनके छात्र जीवन से राजनीती ऋषिकेश से शुरू हुई.
