बस अड्डे पर हंगामा, युवती ने बस चालक का सिर फोड़ा

नशे में धुत्त एक युवती ने बस चालक का सिर फोड़ दिया। घटना हल्द्वानी बस अड्डे की है। उसके बाद हंगामा कर हो गया स्टेशन पर।
एर्म हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार काठगोदाम डिपो के हल्द्वानी गुरुग्राम मार्ग पर चलने वाली बस मंगलवार रात करीब 10:00 बजे स्टेशन पहुंची थी। और यहां पर दो एक युवक और एक युवती भी खड़े थे।ARM ने बताया दोनों नशे में थे। इस बीच युवती गुरुग्राम बस के चालक से बहस करने लगी, कि तुम लोग उसके बारे में बातें कर रहे हो। इसे लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद चालक बस अड्डे से बस को बाहर निकलने लगा।तभी युवती ने खिड़की के अंदर पत्थर मार दिया। जिससे चालक का सिर फट गया। चालक को बेस अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसने कोतवाली में युवती के खिलाफ शिकायती दी है।