यूपी : वरिष्ठ सम्पादक ने किया बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश दूबे का भव्य स्वागत

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम पर बार एसोसिएशन गंभीर : महासचिव
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ वरिष्ठ पत्रकार और संपादक अशोक तिवारी ने आज नगर के पर्यावरण पार्क के कैफे में बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के महासचिव दिनेश दूबे को माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा महासचिव दिनेश दूबे बार एसोसिएशन के लिए अच्छा और बेहतर काम करेंगे,इसी उम्मीद के साथ आज उनका स्वागत किया जा रहा है ।वहीं बार के महासचिव दिनेश दूबे ने भी प्रफुल्ल मुद्रा में बड़े भाई की पदवी देते हुए सम्पादक अशोक तिवारी का स्वागत किया।
बताते चलें कि सम्पादक अशोक तिवारी पूर्व के छात्र आंदोलनों से जुड़े रहे और युवा, किसान, छात्र, और जरूरतमंदों के लिए हमेशा आवाज़ उठाते रहे हैं। बार महासचिव दिनेश दूबे ने कहा कि अधिवक्ता बंधुओं के मासिक पेंशन और मानदेय के लिए जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई जाएगी और उसमें उनके हितों के लिए जो भी जरूरी और खास बात होगी उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा की जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर के बाहर लग रहे ट्रैफिक जाम को लेकर भी बार एसोसिएशन की कमेटी गंभीर है। जल्द ही प्रशासनिक अमले के साथ इसका हल ढूंढा जाएगा ।इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।इस दरम्यान सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि व बार के युवा महासचिव दिनेश दूबे का स्वागत किया।

Related Articles

हिन्दी English