यूपी : विगत पिछले 5 वर्षों से अंकुरण रसोईं व रोटी खाओ-रोटी खिलाओ संस्था कर रही ये नेक कार्य..  जानिये

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • अंकुरण के नवागत युवा सचिव द्वारा लॉन्च की गई अंकुरण की नई टीशर्ट
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ विगत पिछले 5  वर्षों से अंकुरण परिवार व रोटी खाओ-रोटी खिलाओ सामाजिक संस्था अपनी क्षमता के अनुसार निशुल्क भोजन के प्रबंध को कराकार पुण्य क़ी भागीदार बनने का कार्य करती चली आ रही है।
विस्तार में बताएं तो प्रत्येक मंगलवार क़ी देर शाम अंकुरण परिवार द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में रोटी खाओ-रोटी खिलाओ संस्था के सहयोग से मेडिकल कॉलेज के वार्डों में अपने परिवार के सदस्य,सगे सम्बन्धी व रिश्तेदार को लेकर दूर दराज से इलाज कराने आये मरीजों के थके हारे तीमारदारों के लिए अंकुरण परिवार निशुल्क भोजन (खुशियों क़ी थाली) का प्रबंध कराता है। उसी क्रम में बीती देर शाम मेडिकल कॉलेज प्रांगण पहुँचकर  शुद्ध व स्वास्तिक निशुल्क भोजन अंकुरण मातृ शक्तियों द्वारा लगभग 180 खुशियों क़ी थाली परोसी गई।भोजन वितरण के कार्य का संचालन मुख्य रूप से अंकुरण परिवार क़ी मातृशक्तियों द्वारा किया गया ।
आपको बताते चलें अंकुरण परिवार क़ी सदस्य निधी व संस्था के संरक्षक विनोद  द्वारा अपने जन्मदिवस के मौके पर एवम अंकुरण परिवार क़ी मातृशक्ति  वीना सिंह के साथ उनके पारिवाऱीजनों द्वारा स्व• आर• के• सिंह  क़ी पुण्यतिथि पर निशुल्क भोजन संयोजन व अंकुरण रसोईँ को सजाने में विशेष सहयोग रहा।इस नेक कार्य में  रेनू, रीता सिंह,श्रीमती वीना सिंह, प्रांजलि श्रीवास्तव,  चंदा सिंह,डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, विशेष श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा,मो आरिफ खान,मो शराफत उल्ला खान,दीपक जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह,मनीष श्रीवास्तव, प्रज्ज्वल श्रीवास्तव,शेखर श्रीवास्तव, दीपांकुश चित्रांश, गौरव श्रीवास्तव,सचिन तिवारी, ने उपस्थित रहकर अपना विशेष योगदान दिया।

Related Articles

हिन्दी English