यूपी : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सुल्तानपुर क़ी इसौली विधानसभा क्षेत्र से एकता यात्रा का किया शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एकता यात्रा..भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से हो रही थी गुंजायमान
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ एक दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने इसौली विधानसभा के अलीगंज बाजार स्थित कोटिया रोड पर एकता यात्रा का शुभारंभ किया। सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता यात्रा भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ शिवमन्दिर होते हुए सब्जी मंडी मैदान सभा स्थल पर पहुंची, आपको बता दें भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को याद किया,कहा कि आजादी के बाद लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की स्वतंत्र 562 रियासतों का भारत में विलय कराकर अपनी अविश्वसनीय सूझ-बूझ व अद्भुत क्षमता का लोहा मनवाया व दुनिया में आजाद भारत के नक्शे को बुलंद करने का काम किया,कहीं सदियों में एक ऐसा नेता पैदा होता है। पी एम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 व 35 ए समाप्त कर लौह पुरुष के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया है,पीएम ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।आज उन्होंने कांग्रेस व सपा की तुष्टीकरण व देश विरोधी बयानों को लेकर भी करारा हमला बोला,कहा कांग्रेस ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण रामलला के अस्तित्व को नकारा था।आज जनता उनको हर चुनाव में नकार कर सबक सिखा रही है।
आपको बता दें कि उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि यहां भैया के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान गुंडा व माफिया राज,अराजकता व जंगलराज को उत्तर प्रदेश की जनता अभी भी भूली नहीं है, कहा सपा की वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की नीति के विपरीत, उनकी सरकार “एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज” और “एक जिला एक उत्पाद” को बढ़ावा दे रही है,जो विकास को दर्शाता है। कहा 2027 में जनता उन्हें करारा जवाब देगी।उन्होंने लोगों को सरकार की गरीब कल्याण व विकास के योजनाओं की फेहरिस्त गिनाई ।कहा बिना भेदभाव सरकार सबका विकास कर रही है।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा बिहार में हुई एनडीए की बंपर जीत पर विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है।वह विचलित होकर तरह-तरह के आरोप लगा रहे है।उन्होंने कहा कि राजद के गुंडाराज व जंगलराज का बिहार की जनता ने करारा जवाब दिया है।उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश विरोधी ताकतें देश को बाँटना चाहती हैं,लेकिन ‘रन फॉर यूनिटी’ देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम करेगा।

Related Articles

हिन्दी English