यूपी : विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में सुल्तानपुर में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- प्रोफेसर डॉ.सतीश कुमार द्वारा मधुमेह पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान किया गया प्रस्तुत
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच 100 विद्यार्थियों का रैंडम ब्लड शुगर (RBS) मॉनिटरिंग किया गया। इस दौरान उपस्थित फैकल्टी सदस्य डॉ. स्वाति राय, डॉ. प्रतिभा,साथ ही सीनियर रेज़िडेंट डॉ.सिद्धांत लोहिया,और जूनियर रेज़िडेंट डॉ.सुमति,डॉ.अनन्या, डॉ. ज्ञानेन्द्र व डॉ. खुशबू मौजूद रहीं।

दूसरे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार द्वारा मधुमेह पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में मधुमेह के विभिन्न कारणों जैसे स्ट्रेस (तनाव),हैपी हार्मोन की भूमिका मेटाबॉलिक सिंड्रोम लाइफस्टाइल मैनेजमेंट का महत्व डायबिटीज के क्षेत्र में हाल के वैज्ञानिक प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने व नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया। डॉ.सतीश कुमार को उनके मूल्यवान व्याख्यान हेतु प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव द्वारा ममेंटो, शॉल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव को भी डॉ.सुपर्णा दुबे द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन फार्माकोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ.सबाहत हसन एवं डॉ. स्वाति राय द्वारा किया गया।



