बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों ने वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून :  लंबे समय से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया ठप पड़े रहने के चलते परेशान बेरोजगार अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को महानिदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिला प्रतिनिधिमंडल ने वर्षवार नियमित भर्ती की मांग को लेकर विभाग को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा.प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बीते कई वर्षों से नर्सिंग अधिकारियों की नियमित भर्तियाँ नहीं की जा रही हैं, जिससे हजारों प्रशिक्षित अभ्यर्थी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती को वर्षवार और नियमित रूप से संचालित किया जाए, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को समय पर रोजगार के अवसर मिल सकें।प्रतिनिधियों ने यह भी जोर देकर कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग नियमित और समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया अपनाता है तो इससे न केवल बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी उन्होंने सरकार से इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की अपील कीइस मौके पर विजय चौहान, नवल पुंडीर, राजेंद्र कुकरेती, प्रवेश सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई कि विभाग उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा और जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

Related Articles

हिन्दी English