राजा जी पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला के नेतृत्व में परमार्थ में अल्मोड़ा वनाग्नि में 5 वन कर्मियों के निधन पर आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ किया गया
ऋषिकेश : गुरुवार को राजा जी टाइगर रिजर्व प्रशासन एवम परमार्थ निकेतन के सम्मिलित प्रयासों से आज परमार्थ निकेतन परिसर में अल्मोड़ा वनाग्नि विभीषिका में शहीद हुए 5 वन कर्मियों की आत्मा के शांति हेतु शांति पाठ का आयोजन गंगा तट पर किया गया। इस अवसर पर चिदानंद मुनि महाराज, कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज तथा निदेशक राजा जी टाइगर रिजर्व डॉ साकेत बडोला तथा पार्क प्रशासन के अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे। परमपूज्य मुनि महाराज द्वारा वनाग्नि नियंत्रण हेतु पार्क प्रशासन द्वारा तथा राज्य भर में वन कर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सभी से ये अनुरोध किया वन एवम पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करने का आग्रह किया।