जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में टिहरी गढ़वाल अनीमिया मुक्त की ओर अग्रसर

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : ‘दिनांक 10 मई से शुरू विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत अब तक 01 लाख 08 हजार 151 किशोरियों/गर्भवती महिलाओं एवं गैर गर्भवती महिलाओं की हो चुकी है हिमोग्लोबिन जांच।‘‘‘‘जनपद में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 लाख 34 हजार 494 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।‘‘‘‘टी-4 विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत किशोरियों/गर्भवती महिलाओं, गैर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, संबंधित से बात करना, इलाज तथा ट्रैकिंग का किया जा रहा है।‘‘जिलाधिकारी के निर्देशन में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 10 मई, 2024 से स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विशेष अभियान कार्यक्रम चलाकर स्कूलों एवं गांव-गांव में शिविर आयोजित कर डिजिटल हिमोग्लोबिन की जांच की जा रही है। साथ ही अनीमिया से ग्रस्त पाये जाने वालों का उपचार एवं निर्धारित समयानुसार पुनः परीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद को अनीमिया मुक्त करने हेतु दो से तीन साल का लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं।

ALSO READ:  नैनी सैनी एअरपोर्ट पर फायर इमरजेन्सी संयुक्त मॉक ड्रिल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन गांव-गांव जाकर हिमोग्लोबिन की डिजिटल स्क्रीनिंग/परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की 13 टीमें, 180 सीएचओ तथा 249 एएनएम काम कर रहे हैं। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में 10 मई से अब तक 01 लाख 08 हजार 151 डिजिटल हिमोग्लोबिन टेस्ट किये जा चुके हैं। टेस्टिंग में 55 हजार 647 अनीमिया ग्रस्त पाये गये हैं, जिनमें 30 हजार 875 हल्के, 24 हजार 302 मध्यम तथा 470 गंभीर मामले शामिल हैं।

ALSO READ:  एसएसपी देहरादून अजय सिंह पहुंचे ऋषिकेश लिया जायजा कावड़ यात्रा मार्ग का

Related Articles

हिन्दी English