ऋषिकेश : “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर में ऋषिकेश पुलिस की चौपाल लगी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के अंतर्गत प्रदेश को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर में उपस्थित आम जनमानस की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए नशे के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस की चौपाल आयोजित की गयी|

ALSO READ:  चकराता महाविद्यालय के नेट क्वालिफाइड लिपिक मनीष कुमार को मिला 'लेखक श्री सम्मान

इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नम्बर आम जनमानस के मध्य प्रचारित-प्रसारित किया गया, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लाभदायक सूचना उपलब्ध करा सकता है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा। चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा अपने अपने विचार रखते हुए पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

हिन्दी English