उक्रांद कार्यकर्त्ता पहुंचे “मिशन देवभूमि” फिल्म देखने रानीपोखरी

Ad
ख़बर शेयर करें -
रानीपोखरी : उक्रांद कार्यकर्त्ता पहुंचे  गढ़वाली फिल्म “मिशन देवभूमि” देखने…..फिल्राम नी पोखरी में छोटा महाराजा हॉल में लगी हुई है.  उक्रांद नेत्री शशि बंगवाल के मुताबिक,  हम कई लोग मिशन देवभूमि फिल्म देखने गए. जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के सारे मुद्दे दिखाए गए हैं. लव जिहाद, युवा बेरोजगा, मूल निवास,  भू कानून,  जल जंगल जमीन के बाहर के लोगों का कब्जा, पेपर लीक, लिव इन रिलेशन, सारे बुरे नियम कानून दिखाए गए हैं. हम सभी उत्तराखंड के भाई बहनों को इस मिशन देवभूमि  फिल्म में देखने जाना चाहिए.  अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाना चाहिए. बंगवाल ने कहा,  मैं सभी लोगों से निवेदन करती हूं. सभी मेरे भाई बहन छोटे बड़े सभी बुर्जुग सभी लोग मिशन देवभूमि फिल्म देखने जाएं. अपने उत्तराखंड की संस्कृति बेटी जल जंगल जमीन को जिहादियों से बचाएं. यह फिल्म के डायरेक्टर सम्मानित कर्मठ प्रेमी व्यवहारिक रवि प्रसाद महंगाई लेखिका सम्मानित व्यवहारिक कर्मठ प्रेमी रुचि महंगाई हैं.  कलाकारों ने बहुत ही मेहनत करके  यह फिल्म मिशन देवभूमि बनाई है.
इस फिल्म को देखकर के अपनी संस्कृति बचाओ अपने कलाकारों का उत्सव मनोबल बढ़ाओ. यह हमारे उत्तराखंड के लिए बहुत अच्छा होगा.  हम मिशन देवभूमि फिल्म देखने रानी पोखरी छोटा महाराजा हॉल में गए. जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्र संगठन मंत्री बिपिन रावत.  शिबि पैन्यूली, कांता गोसाई,  शशि बंगवाल, कुसुम बहुगुणा, संगीता गोसाई,  महावीर कलूड़ा आदि कई लोग थे. मैं पुनः प्रार्थना करूंगी अपने उत्तराखंड के तमाम भाई बहनों से इस फिल्म को देखने जरूर जरूर जाएं और कलाकारों का मनोबल बढ़ाएं.

Related Articles

हिन्दी English