यूक्रेन के कीव में रूस के हमले में यूक्रेनी फिल्म अभिनेत्री की भी मौत
कीव/नयी दिल्ली : रूस का कहर जारी है यूक्रेन पर. ऐसे में एक आवासीय ईमारत पर हमला करने के बाद कई लोगों के मारे जाने की खबर है. खारकीव के पास एक ईमारत पर हमले के बाद 21 लोगों की मौत के खबर है.
वहीँ, यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है। ओक्साना के निधन की पुष्टि उनकी मण्डली यंग थिएटर ने की है. एक बयान भी जारी किया गया है जिसमें लिखा था, कीव में एक आवासीय परिसर पर रॉकेट हमले के दौरान यूक्रेन के एक योग्य कलाकार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई।
गुरूवार को खारकीव के पास मेरेफा में एक स्कूल पर हमला हुआ. बमबारी में 21 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में 25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों की संख्या बढ़नी की संभावना है क्योँकि काफी लोग रह रहे थे ईमारत में.