मुनि की रेती : वार्ड 9 में UKD ने खोला प्रत्याशी शशि बंगवाल का चुनावी कार्यालय
मुनि की रेती : बुधवर को वार्ड नंबर-9 मुनि की रेती, शांति नगर से पार्षद प्रत्याशी शशि बंगवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ l कार्यालय उद्घाटन में निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल की बायर चल चुकी है. जनता दोनों राष्ट्रीय दलों से परेशान हो चुकी है, क्योंकि चुनाव आते ही इनकी कोरी घोषणाएं शुरू हो जाती है. उत्तराखंड की जनता भोली- भाली ., जो इनकी झूठी बयान बाजी को समझ नहीं पाती. किंतु अब जनता को समझ आ गया है कि उत्तराखंड राज्य के वास्तविक विकास की बात एकमात्र दल क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ही कर सकता है. बाकी दलों द्वारा जनता को खोखली घोषणाओं से छला गया है. मुनि की रेती के निकाय चुनाव प्रभारी विपिन रावतजी द्वारा कहा गया है कि शशि बंगवाल पिछले कई सालों से समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती आती रही है l प्रधानाध्यापिका पद से सेवानिवृत शशि निश्चित तौर पर इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए संपूर्ण प्रयास करेंगे l कार्यालय के उद्घाटन में शांति प्रसाद भट्ट ,डीडी पंत, पंकज व्यास, मनोज ममगई, आशुतोष नेगी, प्रकाश भट्ट ,प्रमिला रावत ,उषा चौहान ,कृष्ण डोभाल आदि उपस्थित रहे l यह जानकारी
किरन रावत, केंद्रीय मीडिया प्रभारी, “उत्तराखंड क्रांति दल” ने दी है.