UKD मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने गुमानीवाला, अमितग्राम, गीता नगर और मीरा नगर, मनसा देवी में किया जनसंपर्क
ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव में उक्रांद का धुवां धार रहा बुधवार को प्रचार. खास तौर पर जनसंपर्क के दौरान अधिकतर बुजुर्ग लोग घरों में मिले. उन्हूने इंजिनियर महेंद्र सिंह को सुना और समझा. कई लोगों ने साफ़ कहा ये तो शिक्षित ब्यक्ति हैं और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं. उक्रांद के अहम प्रत्याशी के तौर पर महेंद्र सिंह जो सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता (विधुत विभाग) हैं. उनका लगातार जनसंपर्क जारी है. बुधवार को अपने जनसंपर्क के दौरान वे नटराज चौक इन्द्रमणि बडोनी चौक पहुंचे, नमन कर बडोनी जी की मूर्ति पर उसके बाद गौरा देवी चौक पहुंचे वहां पर भी गौरा देवी की मूर्ति पर प्रणाम कर सीधे गुमानीवाला स्थित अमित ग्राम और शहीद स्थल पहुंचे. वहां पर शहीदों के स्थल पर नमन कर लोगों से मिले. उसके बाद सीधे गीता नगर इलाके में गए. वहां लोगों से मिले. उसके बाद शाम के वक्त मीरा नगर में प्रत्याशी सेवक सिंह राणा के कार्यालय का उदघाट किया गया. वहां भी जनसंपर्क किया. इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने जानकारी दी, लोगों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. महेंद्र सिंह के अनुसार, उक्रांद एक मात्र लोकल दल है चुनाव में. इसलिए लोग लोकल दल की तरफ झुक रहे हैं. मुझे बहुत प्यार मिल रहा है जनता आशीर्वाद दे रहे हैं. चुनाव में जीत होगी ऐसा मुझे विश्वास है. मुझे प्रशासन का अनुभव है. इसलिए नगर निगम को चलाने में मुझे कोई समस्या नहीं आएगी. UKD एक बार फिर से जीत का परचम लहराएगी. महानगर अध्यक्ष आचार्य सौरभ सेमवाल ने कहा, लोगों के बीच जनसम्पर्क को और आगे तेज करेंगे. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा हम अपनी रणनीति में भी तब्दीली लायेंगे.लोगों को अधिक से अधिक उक्रांद से जोड़ने की भी कोशिश करेंगे. हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. इस अवसर पर UKD के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.`
=
=