UKD नेता काशी सिंह ऐरी हुए घायल, पहुंचे देहरादून उपचार के लिए

राज्य के सम्मानित नेताओं में से एक हैं ऐरी

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :उक्रांद के संस्थापक सदस्य काशी सिंह ऐरी अपने निवास पर गिरने से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है,  वे अपने निवास स्थान  जिला  पिथौरागढ़ में थे वहां पर गिर गए. उनके कमर में चोट बताई जा रही है. ऐरी  उपचार के लिए देहरादून पहुंचे हैं.  हालंकि कार्यकर्ताओं आम जन को इसकी सूचना नहीं दी गयी है.  देहरादून पहुँच कर उन्होंने टेस्ट, MRI इत्यादि किये गए है. रिपोर्ट आने का इन्तजार है. डॉक्टर्स उसी अनुसार आगे उपचार करेंगे. पार्टी के कुछ बरिष्ठ कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं. 

ALSO READ:  टिहरी : अति वृष्टि के कारण चंद्रभागा नदी में आरबीएम इकट्ठा होने की समस्या तथा खारा स्रोत गदेरे का चैनलाइजेशन आवश्यक से भी अवगत कराया गया बैठक में

आपको बता दें,  ऐरी उत्तराखंड के दिग्गत नेताओं में उनका शुमार होता है. आम जन के वे  दिलों में रहते हैं.  काशी सिंह ऐरी का जन्म 1 जून 1953 को पिथौरागढ़ के धारचूला स्थित पंथागांव में  हुआ. उसके बाद शिक्षा ग्रहण करने के बाद रजनीति में आ गए. उत्तराखंड राज्य आंदोलन के एक कार्यकर्ता के रूप में, उन्होंने 25 जुलाई 1979 को मसूरी में बिपिन चंद्र त्रिपाठी , डीडी पंत और इंद्रमणि बडोनी के साथ उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना की। उन्होंने डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा में तीन बार (1985-89, 1989-91 और 1993-96) विधायक के रूप में कार्य किया और 9 नवंबर 2000 को नए राज्य उत्तराखंड (तब उत्तरांचल) के निर्माण के बाद उन्होंने कनालीछीना विधानसभा क्षेत्र से प्रथम उत्तराखंड विधान सभा (2002-07) में सदस्य के रूप में कार्य किया ।

Related Articles

हिन्दी English