ऋषिकेश : बुधवार को UKD (उक्रांद) का प्रचार ऋषिकेश में तेज कर दिया है. सुबह 10 बजे से हुए प्रचार को गति दी पार्टी कार्यकर्ताओं ने. साथ में मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह मौजूद रहे. प्रचार प्रसार डोर टू डोर हुआ. इसके अलावा सभी प्रचार वाहनों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार किया. लोगों के बीच UKD प्रत्याशी और वार्ड मेम्बर प्रत्याशियों के बारे आम जन को बताया. मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह (इंजिनियर) ने आम जन के बीच पहुँच कर UKD की रीति नीति को जन जन तक पहुँचाया.साथ ही लोगों से उक्रांद (UKD) को अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने जानकारी देते ही बताया, आज मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह का चुनाव प्रचार तिलक रोड, शांति नगर, बनखंडी जाटव बस्ती वाल्मीकि बस्ती आशुतोष नगर में रहा. इस दौरान, टीम UKD में मोहन सिंह असवाल, डीडी पंत, भगवती चमोली, लक्ष्मण चंद्र जेपी जोशी, अनीता कोटियाल, युद्ध वीर चौहान, संगीता उनियाल,बिमला बहुगुणा, .संतोष भट्ट वाचस्पति भट्ट उषा चौहान आदि उपस्थित रहे.
UKD (उक्रांद)–
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल #UKD उत्तराखण्ड का एक क्षेत्रीय राजनैतिक दल है। यह राष्ट्रीय दलों जो क्षेत्र की राजनीति पर हावी हैं, के विपरीत स्वयं को उत्तराखण्ड के एकमात्र क्षेत्रीय दल के रूप में प्रस्तुत करता है। दल की स्थापना २५ जुलाई 1979 को हुई थी. उत्तराखंड राज्य की लड़ाई लड़ने में उक्रांद ने अहम भमिका निभाई थी.