UK: सुशीला सेमवाल प्रतिष्ठित “देवी अहिल्याबाई होलकर पुरस्कार” से सम्मानित

- ऋषिकेश की सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला सेमवाल प्रतिष्ठित “देवी अहिल्याबाई होलकर पुरस्कार” से सम्मानित
- मुझे खुशी है यह पुरस्कार ऋषिकेश की सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला सेमवाल को मिला जिनका जीवन संघर्ष से भरा है,महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं-डॉक्टर राकेश उनियाल
- देवी अहिल्याबाई होलकर पुरस्कार 2025 देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है
- इससे पहले सुशीला सेमवाल को राष्ट्र विभूति सम्मान से भी नवाजा गया है

कार्यक्रम में उत्त्तराखण्ड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने उनको याद किया गया। राज्य सभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे कार्यक्रम में. शाम के वक्त मंत्री सुबोध उनियाल भी रहे कार्यक्रम में मौजूद. उल्लेखनीय है, यह पुरस्कार गिने चुने समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी प्रतिष्ठित महिलाओं को दिया गया है।जिसमें से समाज सेवा, संस्कृति संवर्धन, महिला और सशक्तिकरण में योगदान देने के लिए सेमवाल को चुना गया। इस अवसर पर सुशीला सेमवाल ने कहा “मुझे खुशी है इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर मैं अत्यंत खुशी महसूस कर रही हूं। समिति का आभार जताती हूँ। उन्होंने कहा गुरु जी जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम देवानंदाचार्य महाराज का आशीर्वाद और प्रेरणा से यह सब हो पाया है. उनके दिखाए रास्ते पर चल कर आज यहाँ मंच पर सम्मान प्राप्त कर पा रही हूँ. मेरा यह मानना है सच्चे मन से अगर आप काम करो तो भगवान और गुरु जन का आशीर्वाद आपको मिलता है. मैं समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भट्ट जी का भी आभार जताती हूँ” आपको बता दें, इससे पहले सेमवाल को रूडकी में आयोजित एक कार्यक्रम में “राष्ट्र विभूति सम्मान” से भी नवाजा गया है.






