UK: सेवानिवृत्त कर्नल शर्मा और समाजसेवी पन्त का सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में हुआ सम्मान

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कर्नल (से.) आरपी शर्मा ऋषिकेश के आवास विकास निवासी हैं वहीँ समाजसेवी कैलाशचंद्र पन्त अल्मोड़ा निवासी हैं
  • दोनों का सरस्वती विद्या मदिर परिवार ने स्वागत सम्मान किया उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए 
ऋषिकेश :  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में एक  सेवानिवृत्त कर्नल एवं एक  समाजसेवी कैलाशचंद्र पंत  का उनके उत्कृष्ट सामाजिक एवं राष्ट्रसेवा कार्यों के लिए भावभीना सम्मान किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में  सेवानिवृत कर्नल आरपी शर्मा और समाजसेवी कैलाश चन्द्र पन्त का अंगवस्त्र पहनाकर तथा बैज अलंकृत कर सम्मानित किया गया।सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, उपप्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल एवं गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त कर्नल आरपी शर्मा और  कैलाशचंद्र पंत का जीवन अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा-भाव का प्रतीक है। सेना के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। पन्त वर्तमान में अल्मोड़ा में रहते हैं और शिक्षक हैं.  सम्मानित अतिथि कर्नल आरपी शर्मा और पन्त ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना व्यक्ति के जीवन को सार्थक बनाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, मेहनत और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में रजनी गर्ग, मीनाक्षी उनियाल, नरेन्द्र खुराना सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।

Related Articles

हिन्दी English