यूके मास्टर्स उत्तराखंड 50 प्लस फुटबॉल टीम गोवा रवाना 

ख़बर शेयर करें -
देहरादून :  गोवा में आयोजित 21 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक  अंतर राष्ट्रीय स्तरीय 50 प्लस मास्टर्स फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए  यूके मास्टर्स उत्तराखंड 50 प्लस की फुटबॉल टीम को बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी इंडिया के अध्यक्ष  विपिन बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टीम को  सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल देहरादून से रवाना किया.
साथ ही टीम को शुभकामनाएं दी कहा कि टीम गोवा में अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मास्टर्स की टीम काफी संतुलित है टीम के चीफ मैनेजर एस के शार्की ने बताया कि टूर्नामेंट लीग कम नाकआउट के  आधार पर खेला जाएगा. उत्तराखंड को अपना  पहला मैच केरल के साथ दूसरा मैच महाराष्ट्र के साथ  और अंतिम लीग तीसरा मैच बंगाल के साथ खेलना है.  टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है. जिसमे यूके मास्टर्स ऊत्तराखण्ड को केलर,महाराष्ट्र एवम बंगाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से दो दो टीमें क्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफाई होगी. इस अवसर पर यूके मास्टर्स के 60 प्लस के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पी डी  तेलंग,अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी जेपी पोखरियाल, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अशोक वाही, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एल एम  भट्ट, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश नेगी तथा यूके मास्टर्स 40 प्लस के खिलाड़ी भूपेंद्र सिंह रावत अमित सकलानी एवं अजय तिवारी सभी ने टीम को अपनी ओर से टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।
यूके मास्टर्स उत्तराखंड की टीम इस प्रकार है-
  1. के बी गुरुंग
  2. वैभव वाली 
  3. प्रमोद बर्तवाल
  4. मैगजंग राणा
  5. संदीप थापा (दारा)
  6. दिग्विजय सिंह असवाल
  7. राजेंद्र पोखरियाल
  8. सुशील रावत
  9. मनमोहन सिंह
  10. अजय मंगाई 
  11. आर एस रावत
  12. प्रीतिश  जोशी
  13. चीफ मैनेजर  एस के शार्की
  14. मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा
  15. कोच पी डी तेलंग 
  16. फिजियो अनूप पुरी
ALSO READ:  परमार्थ निकेतन में माँ गंगा आरती प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ

Related Articles

हिन्दी English