यूके मास्टर्स फुटबाल की टीम का गजब का प्रदर्शन…नेपाल में रही उप विजेता

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून   #उत्त्तराखण्ड #मास्टर्स #स्पोर्ट्स #एसोसिएशन (यूके मास्टर्स) की 60 प्लस #फुटबॉल टीम #पोखरा नेपाल में आयोजित 60 प्लस #इंटर नेशनल #वेटरन फुटबॉल टूर्नामेंट में रही उप विजेता।

यू के मास्टर्स (UK Masters) की टीम ने नेपाल में आयोजित 60 प्लस इंटर नेशनल वेटरन फुटबॉल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतकर कर ऊत्तराखण्ड के साथ साथ पूरे भारत वर्ष नाम रोशन किया है।टीम ने फाइनल में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया पर कई आसान मौकों को गोल में नही बदल पाने के कारण टीम को नेपाल से 2-0 से पराजित होकर उपविजेता रहना पड़ा।

टीम के लिए टीम कप्तान एलएम भट्ट, गोल कीपर टी बी गुरुंग ,मिड फील्डर राम आसरे,डिफेंडर सुभाष अरोड़ा ,फ़ॉरवर्ड अशोक वाही एवम एल एस पाल द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सेमीफाइल में टीम से शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल एल एस पाल ने 02 गोल,सुभाष अरोड़ा ने 01 गोल ,मनोज पुनेठा ने 01 गोल,अशोक वाही ने 01 गोल एवम जगदीश पोखरियाल ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ALSO READ:  उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों को सरकार की त्वरित राहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो महत्वपूर्ण घोषणाएं

टीम के शानदार प्रदर्शन कर उप विजेता बनने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवम बलूनी ग्रुप एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने खुशी जाहिर करते हुवे कहा कि ऊत्तराखण्ड मास्टर्स की टीम ने प्रदेश ही नही बल्कि नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में उप विजेता बन कर पूरे देश का नाम रोशन किया है।

इसके साथ ही विपिन बलूनी ने कहा कि टीम का देहरादून पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा और बहुत जल्द पूरी टीम को सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। टीम के कोच आर पी पोखरियाल ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार पर्दर्शन किया और यह देखकर बहुत खुशी हुई कि नेपाल में नेपाल के विपक्ष खेलने के बावजूद दर्शकों ने भारत की टीम को पूर्ण समर्थन किया।

ALSO READ:  (विडियो) पहाड़ के इन जांबाजों पर निर्भर करता है "ऑपरेशन धराली"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम 12 फरवरी को #नेपाल से वापसी करेगी और 13 फरवरी को 2 बजे #देहरादून पहुंचेगी। यू के मास्टर्स के के बी गुरुंग ने बताया कि टीम का रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यूके मास्टर्स के सदस्यों द्वारा उप विजेता टीम का फूलमालाओं से स्वागत किया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English