देहरादून : मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूके मास्टर्स) की उपविजेता 60 प्लस फुटबॉल टीम नेपाल से खेल कर पहुंची देहरादून, हुआ भव्य स्वागत

यूके मास्टर्स के 73 वर्षीय कप्तान लोकमणी भट्ट (सेवानिवृत इंस्पेक्टर) को उनके शानदार एवम दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मामित किया गया

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यू के मास्टर्स) की 60 प्लस फुटबॉल टीम पोखरा नेपाल में आयोजित 60 प्लस इंटर नेशनल वेटरन फुटबॉल टूर्नामेंट से वापस देहरादून पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत।


यूके मास्टर्स की टीम ने नेपाल में आयोजित 60 प्लस इंटर नेशनल वेटरन फुटबॉल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतकर कर उत्त्तराखण्ड के साथ साथ पूरे भारत वर्ष नाम रोशन किया है। टीम ने फाइनल में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया उपविजेता रही।

टीम के कोच आरपी पोखरियाल ने कहा कि सेमीफाइनल में एलएस पाल को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। जबकि फाइनल में यूके मास्टर्स के 73 वर्षीय कप्तान लोकमणी भट्ट (सेवानिवृत BSF इंस्पेक्टर) को उनके शानदार एवम दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मामित किया गया।

इससे पहले सेमीफाइल में टीम से शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल एल एस पाल ने 02 गोल,सुभाष अरोड़ा ने 01 गोल ,मनोज पुनेठा ने 01 गोल,अशोक वाही ने 01 गोल एवम जगदीश पोखरियाल ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ALSO READ:  सरकार  साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध-  सीएम धामी

टीम के शानदार प्रदर्शन कर उप विजेता बनने पर ऊत्तराखण्ड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवम बलूनी ग्रुप एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने खुशी जाहिर करते हुवे कहा कि ऊत्तराखण्ड मास्टर्स की टीम ने प्रदेश ही नही बल्कि नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में उप विजेता बन कर पूरे देश का नाम रोशन किया है।

इसके साथ ही विपिन बलूनी ने टीम का देहरादून पहुंचने पर कहा कि यह युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेणा है इससे युवा खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर सुधारने में बल मिलेगा उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मास्टर्स खिलाड़ियों को एकत्र कर उन्हें एक प्लेटफार्म देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आने वाली युवा पीढ़ी अधिक से अधिक ग्राउंड का रुख करें जिससे हमारे प्रदेश के युवा एवम सीनियर्स खिलाड़ी हमेशा फिट रहे और हमारे उत्त्तराखण्ड के राज्य खेल फुटबॉल में पूरे देश में अपना नाम रोशन करें।

ALSO READ:  आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी  श्री केदारनाथ धाम दर्शन‌ को पहुंचे

60 प्लस इंटर नेशनल वेटरन फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कर्नल मनोज रावत,हबीजंग गुरुंग,एस के शार्की,अशोक वाही, सुभाष अरोड़ा,प्रकाश नरसिम्हा, जगेंद्र सिंह भंडारी,जगदीश पोखरियाल,पी डी तेलंग,के सी नैथानी,हीरा सिंह, एलएम भट्ट, एल एस पाल,मनोज पुनेठा,भैरव दत्त,राम आसरे,विमल पासवान टी बी गुरुंग, टीम कोच आर पी पोखरियाल एवम टीम मैनेजर अजय तिवारी रहे।इसके साथ ही यू के मास्टर्स के मीडिया प्रभारी अजय तिवारी ने कहा कि यह यू के मास्टर्स के लिए बड़े गर्व की बात है कि यू के मास्टर्स के खिलाड़ी लगातार नेशनल व इंटर नेशनल स्तर की फुटबॉल टूर्नामेंटों में लगातार प्रतिभाग कर रहे है नेपाल टूर से पहले यू के मास्टर्स के खिलाड़ी ,मलेशिया,इंडोनेशिया एवम थाईलैंड में प्रतिभाग कर चुके है और आगामी नेशनल व इंटर नेशनल टूर की तैयारी में लगे है। स्वागत में बलबीर असवाल ,भूपेंद्र रावत,राजेन्द्र असवाल, प्रमोद बर्तवाल,अमित सकलानी , सुमति नेगी, अंजली पंत, संगीता सेमवाल, जोना रौतेला एवम  लक्ष्मी रावत उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English