UK : गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, अन्य जगह भी लग सकता है प्रतिबन्ध

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
विशेष सम्प्रदाय द्वारा हुई कई घटनाओं को देखते हुए….अब गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग उठ गयी है. ख़ास कर उत्तराखंड में चार धाम को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में,  हरिद्वार के गंगा घाटों पर  गैर‑हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद अब चार धामों में भी गैर‑हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है. फिलहाल गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय श्री गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है।
समिति ने स्पष्ट किया है कि अब गंगोत्री धाम और उसके पवित्र परिसर में केवल हिंदू श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे, जबकि अन्य धर्मों के अनुयायियों के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा। इस प्रतिबंध को लागू करने का उद्देश्य पवित्र धाम की धार्मिक परंपराओं, सांस्कृतिक मर्यादाओं और आस्था को सुरक्षित रखना बताया गया है, ताकि तीर्थस्थलों की गरिमा बनी रहे और भक्त शांति एवं श्रद्धा के साथ पूजा‑अर्चना कर सकें।इस फैसले का संबंध पहले हरिद्वार में उठाए गए कदम से है, जहां गंगा घाटों पर “गैर‑हिंदुओं का प्रवेश वर्जित” के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। हर की पैड़ी सहित अन्य पवित्र घाटों पर यह कदम स्थानीय धार्मिक संगठनों की पहल पर उठाया गया है। कहा गया है कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर परंपराओं की रक्षा करना और तीर्थयात्रियों को उनके धार्मिक कर्तव्यों का निर्वहन करने का उपयुक्त वातावरण देना आवश्यक है।
साथ ही श्री बदरीनाथ‑केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संकेत दिए हैं कि बदरीनाथ और केदारनाथ समेत समिति के अधीन आने वाले अन्य धार्मिक स्थलों में भी इसी तरह के प्रतिबंध लागू करने पर विचार किया जाएगा। उनका उद्देश्य तीर्थस्थलों की पवित्रता और धार्मिक अनुशासन को बनाए रखना है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी विघ्न के अपने धार्मिक कर्मों और आस्था का पालन कर सकें।
ALSO READ:  UK : रुड़की–देवबंद रेल लाइन कमीशन, ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना 94% पूर्ण, CM से मिली DRM मुरादाबाद

Related Articles

हिन्दी English