UK : एम्स ऋषिकेश अब जल्द अपनी ड्रोन मेडिकल सेवा को नियमित करने जा रहा है, ट्रायल सफल

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश अब जल्द अपनी ड्रोन मेडिकल सेवा को नियमित करने जा रहा है।इसकी ट्रायल उड़ानें सफल होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मामले को  आगे बढ़ाते हुए टिहरी स्थित बौराड़ी में भी ऋषिकेश से कुछ जरूरी दवाएं भेजने का ट्रायल भी सफल रहा। संस्थान अब शीघ्र ही इस सेवा को नियमित तौर पर सुचारू करेगा जो स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से सुदूर क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी।
उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर मरीजों के उपचार में एम्स ऋषिकेश की ड्रोन मेडिकल सेवा फरवरी 2023 में शुरू की गयी थी। इस दौरान संस्थान द्वारा समय-समय पर राज्य के टिहरी, चम्बा, हिंडोलाखाल, जुड्डा नीलकंठ, कोटद्वार और हरिद्वार स्थित रोशनाबाद सहित अन्य विभिन्न स्थानों तक ड्रोन सेवा के माध्यम से आवश्यक दवाएं पंहुचाई गयी। गंभीर रोगियों के इलाज में मददगार साबित हुई संस्थान की इस  तकनीक आधारित सेवा के ड्रोन ने एम्स के हेलीपैड से टिहरी के लिए भी उड़ान भरी। यह 30 मिनट में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर  बौराड़ी स्थित टिहरी के नगर निगम सभागार प्रांगण में पहुंचा। जबकि वापसी में वहां से  1ः25 बजे रवाना हुआ और अपरान्ह 1 बजकर 55 मिनट पर एम्स हेलीपैड में उतरा। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफे. (डॉ.) मीनू सिंह ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान ड्रोन आधारित मेडिकल सेवाओं के माध्यम से राज्य के दुर्गम क्षेत्रों तक दवा पंहुचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से जरूरतमंदों तक दवा पंहुचाने के लिए शीघ्र ही राज्य के अन्य इलाकों को इस सेवा से आच्छादित किया जायेगा।

Related Articles

हिन्दी English