UK : राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी गुमानीवाला ऋषिकेश के छात्रों के दल ने अयोध्या धाम में अपना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण किया


ऋषिकेश : राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी गुमानीवाला ऋषिकेश के छात्रों के दल ने अयोध्या धाम में अपना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण किया। छात्रों ने अयोध्या धाम के विभिन्न धार्मिक पौराणिक स्थलों का भ्रमण किया। विद्यालय के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण टीम ने अयोध्या तट पर सरजू नदी के बारे में जानकारी ली। अयोध्या धाम के इतिहास के बारे में जानकारी लेकर बच्चे खुशी के माहौल में दिखाई पड़े। छात्रों को अयोध्या धाम के पौराणिक व ऐतहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अयोध्या धाम में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों से मुलाकात की । बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान खूब मस्ती करते हुए श्रीराम मंदिर सहित प्राकृतिक दृश्यों व औषधीय पौधों को देखकर काफी खुश दिखे। हनुमानगढ़ में श्री राम भक्त हनुमान की मूरत के दर्शन करते ही सभी छात्र-छात्राओं में अथाह ऊर्जा का संचार देखने को मिला l

रामजन्म भूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के दर्शन करने एवं साथ ही कारसेवक पुरम अयोध्या में चम्पतराय विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष व वर्तमान में रामजन्म भूमि ट्रस्ट के सचिव जी से वार्तालाप करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चम्पतराय के ही सानिध्य में रामजन्म भूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भब्य और दिब्य मन्दिर का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ और अभी भी प्रगति की ओर अग्रसर है। इस शुभ अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद पांडे जी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद ऋषिकेश, हेमंत गुप्ता जी जिला पर्यावरण संयोजक ऋषिकेश, दर्शन लाल उनियाल जी संस्थापक राजश्री चिल्ड्रेन एकेडमी गुमानीवाला, प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल जी, विद्यालय के सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं 32 छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पांडे के संरक्षण में कारसेवक पुरम अयोध्या के विश्व हिन्दू परिषद आश्रम में रहने व साथ ही स्वादिष्ट भोजन प्रसादी पाने का अविस्मरणीय शुभ अवसर प्राप्त हुआ।



