नैनीताल: MP से काठगोदाम पहुंचे दो सगे भाई, फिर खाया सल्फास, एक की मौत दूसरा गंभीर

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ६ महीने पहले दोनों के माता पिता ने भी खाया था जहर  मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 
  • ८० साल की दादी के साथ रहते थे  मध्यप्रदेश जिला रीवा ग्राम मणिकवार गाँव में  

हल्द्वानी : दो भाइयों ने सल्फास खार लिया. घटना हल्द्वानी के पास काठगोदाम की है. दोनों भाई के माता पिता ने भी छह महीने पहले जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी. ये दोनों भाई मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. ये क्योँ आये हल्द्वानी -काठगोदाम. यह जांच का विषय है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. दोनों भाई अपनी दादी के साथ रह रहे थे. बड़े भाई 22 वर्षीय शिवेश मिश्रा की गुरुवार सुबह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हो गई. वहीं छोटा भाई 20 वर्षीय बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर है. दोनों भाई चार दिन पहले मध्यप्रदेश से बिना बताए हल्द्वानी पहुंचे थे. बताया जा रहा है करीब छह माह पहले मध्यप्रदेश में इनके पिता मनोज मिश्रा, मां ममता मिश्रा ने भी जहर खाकर आत्महत्या की थी. दोनों भाइयों ने किस कारण जहर खाया है पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ALSO READ:  राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी गुमानीवाला में बस्ता मुक्त दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया

काठगोदाम पुलिस के मुताबिक़,   मध्यप्रदेश जिला रीवा ग्राम मणिकवार निवासी शिवेश व बृजेश मिश्रा बुधवार की दोपहर काठगोदाम के भद्यूनी जंगल में पानी की टंकी के पास पहुंचे और सल्फास खा लिया.  जंगल इलाका पड़ता है यह.  किसी ने पुलिस को दो युवकों के यहां बैठने व एक के बदहवास हालत में होने की सूचना दी.  जिसके बाद काठगोदाम पुलिस टीम मौके पर पहुंची.  दोनों को सबसे पहले बेस अस्पताल में लेकर गए. जंगल इलाके से अम्बुलैसं तक पुलिस कंधे में एक भाई को उठा कर लायी. जबकि दूसरा पैदल ही आया.  चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच के लिए रेफर कर दिया है. गुरुवार की सुबह शिवेश मिश्रा ने उपचार के दौरान एसटीएच में निधन हो गया.  वहीं छोटे भाई बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है.

Related Articles

हिन्दी English