दो लोग बहे हेवल नदी में, एक को बचाया गया दूसरा बुजुर्ग बहा,SDRF सर्च जारी



ऋषिकेश : सोमवार को शाम के वक्त दो लोगों के हेवल नदी में बहने की सूचना मिली. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, शिवपुरी पुलिस चौकी थाना मुनिकीरेती की सूचना पर एक बुजुर्ग की हैंवल नदी में बहने की सूचना पर एस डी आर एफ टीम ढाल वाला घटनास्थल पर पहुंची , जहां पर पुलिस द्वारा बताया गया कि नदी पार करने के दौरान 2 व्यक्ति बह गए थे जिसमें से एक व्यक्ति जबर सिंह, ग्राम , मठियाली काटल उम्र 29 वर्ष जिनको LNT के कर्मचारी द्वारा नदी में बहने के दौरान बचा लिया.साथ ही दूसरे बुजुर्ग भाग चंद सिंह भंडारी ग्राम तीमली उम्र 65 वर्ष नदी के बहाव में बह गए , जिनकी तलाश एस डी आर एफ टीम, पुलिस, आपदा राहत दल द्वारा किया जा रहा है, टीम द्वारा गंगा नदी तक सर्च किया गया, फिलहाल अभी बहे बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चल पाया, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.