पिथौरागढ़ : धारचूला से बरेली के इरफान द्वारा नाबालिक बहनों को भगाकर दुष्कर्म करने के मामले में धारचूला बाजार बंद रहा, लोगों में आक्रोश

पिथौरागढ़ : सीमांत क्षेत्र धारचूला के कालिका में बरेली के एक नाई (बार्बर) इरफान द्वारा दो नाबालिक सगी बहनों को भगा ले जाने के मामले में सोमवार को भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिखा और व्यापारियों ने धारचूला बाजार बंद रखा और टैक्सियां भी नहीं चली। आपको बता दें यह धारचूला क्षेत्र नेपाल से लगा हुआ है।
धारचूला बाजार में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जुलूस के साथ प्रसन्न करते हुए लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की वहीं एसडीएम मनजीत सिंह और सीईओ परवेज अली के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। दो नाबालिक बहनों को रविवार को पुलिस ने बरामद किया था बरेली से और सोमवार को आरोपी को बरेली से गिरफ्तार कर पिथौरागढ़ लाई थी पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के मुताबिक 3 फरवरी को धारचूला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी 14 और 15 साल की दो नाबालिक बेटियां बिना बताए घर से लापता हो गई है उसके बाद गुमशुदगी दर्ज कर रविवार को ही पुलिस बरेली बस स्टेशन से दोनों नाबालिकों को सकुशल बरामद कर लाई और उन्हें बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला इरफान पुत्र फिदा हुसैन निवासी नगरिया इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश वहां से फरार हो गया था। बाहरी लोगों का शत प्रतिशत सत्यापन करने और इस तरह के असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की मांग उठाई है। इससे पहले उत्तरकाशी में भी ऐसा ही कुछ मामला हुआ था। वही मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल बेहद नाराज नजर आई और उन्होंने एसपी और अन्य संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।