ऋषिकेश में दो चीता पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड, योगेश डिमरी मारपीट प्रकरण मामला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : इंदिरा नगर में योगेश डिमरी के साथ मारपीट करने के मामले में दो चीता पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है । दोनों कर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।दोनों के नाम है अमित और विश्वास। ये  दोनों मारपीट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन इन्होंने मारपीट की घटना को रोकने में गंभीरता नहीं दिखाई थी और इनका सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा था।जिसमें ये दोनों खड़े दिखाई दे रहे थे। घटना की प्राथमिक जांच के बाद बेहद सख्त अधिकारी एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मी अमित और विश्वास को निलंबित को दिया है।आपको बता दें कुछ दिनों पूर्व इंदिरा नगर में शराब तस्करों ने योगेश डिमरी नाम की व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया था। डिमरी को उसके बाद सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर एम्स रेफर कर दिया गया था। इस घटना के बाद विभिन्न संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए कोतवाली का घेराव भी किया था। संबंधित मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। मारपीट के आरोपी सुनील कुमार उर्फ गंजा को गिरफ्तार भी कर लिया है। सस्पेंड हुए दोनों चीता पुलिस कर्मियों का दो दिन पहले कोतवाली से ट्रांसफर भी हो गया था। गंजा को बेहद शातिर किस्म का हिस्ट्री शीटर बताया जाता है।

Related Articles

हिन्दी English