हरियाणा के रोहतक निवासी दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो खुखरियों के साथ ऋषिकेश में


- ऋषिकेश पुलिस द्वारा 02 अवैध खुंखरी के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण,अवैध शराब तस्कर,मादक पदार्थ तस्करों, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों, व थाना क्षेत्र मे संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ऋषिकेश पुलिस को उचित दिशा – निर्देश देकर पुलिस टीम का गठन किया गया।*
कार्यवाही का विवरण-
==============
उपरोक्त आदेश निर्देशों के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.25 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए *ट्रांजिट कैम्प के पीछे वाली डक रोड ऋषिकेश के पास से 02 संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। 02 व्यक्तियो की तलाशी से इसके पास 02 अवैध खुंखरी बरामद हुयी । पकडे गये दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः 1- अनिल पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-308/3, गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 31 वर्ष, 2- अजय पुत्र रोहताश निवासी म0न0-339/3, कच्ची गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 27 वर्ष बताया अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर धारा आर्म्स अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो को से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम-पता-
01- अनिल पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-308/3, गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 31 वर्ष
02 – अजय पुत्र रोहताश निवासी म0न0-339/3, कच्ची गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 27 वर्ष
बरामद माल-
02 अवैध खुंखरी
पुलिस टीम-
1- कानि0 अंगेश्वर
2- कानि0 जयवीर सिह
One attachment • Scanned by Gmail
ReplyForward
|