मुनि की रेती : PWD तिराहे पर ट्रक ने मारी विक्रम और ठेलियों को टक्कर, 5 घायल…CCTV में कैद

ख़बर शेयर करें -
CCTV में कैद तस्वीरें-
मुनि की रेती :PWD तिराहे पर फिर से सड़क दुर्घटना हुई ….ट्रक ने मारी टक्कर विक्रम और ठेलियों को, पांच लोग घायल. मुनि की रेती पुलिस के अनुसार,  सोमवार को  को समय 11:40 बजे का0टीपी नरेंद्र कुमार, यातायात कार्यालय मुनि की रेती द्वारा थाना मुनि की रेती पर सूचना दी कि PWD तिराहे पर एक ट्रक अनियंत्रित होने पर उसके द्वारा विक्रम और ठेलियों को टक्कर मारी गई है। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं तथा विक्रम भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट  राजेंद्र रावत तथा थाना मुनि की रेती से वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे  पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । जिनके द्वारा घायलों को निजी वाहनों तथा पब्लिक की सहायता से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया। जिनका उपचार राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक मौके पर खड़ा है। जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना में ठेली तथा कुछ विक्रम भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार  जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
घायलों के नाम व पते-
1.जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया थाना बड़हरिया जिला बेतिया बिहार।
2.रवि पुत्र धर्मपाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल। 
3.राजपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल ।
4.शिवानी पत्नि जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मामूली घायल)।
5.जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल  (मामूली घायल)।

Related Articles

हिन्दी English