कौडियाला के पास ट्रक खाई में गिरा, ड्राईवर की मौत…SDRF मौके पर

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :  शुक्रवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर   कौड़ियाला से आगे एक ट्रक की खाई की गिरने की सूचना पर, एस डी आर एफ ब्यासी, व जिला पुलिस घटनास्थल पहुंचे, SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  एस डी आर एफ बयासी प्रभारी एस आई नीरज चौहान के साथ टीम 100 मीटर गहरी खाई में उतरे, जहां पर पाया गया  चालक  की मौके पर ही मौत  हो गई थी. साथ में कंडक्टर ठीक अवस्था में है जो ट्रक से बाहर छिटक गया था.  सूचना के मुताबिक़, ट्रक  हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा था.  अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा.  टीम द्वारा शव को निकाल कर जिला पुलिस के  सुपुर्द किया गया. मृतक का नाम जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष R/o कर्णप्रयाग   है. सूचना के मुताबिक़, कंडक्हीटर ही  ट्रक का मालिक था. जिसका नाम चंदन सिंह पुत्र दरमान सिंह, कर्णप्रयाग है. SDRF रेस्कू टीम में सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान, सुभाष चन्द्र, अनिल चौहान, अमित नौटियाल और विक्रम शामिल हैं. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.  स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English