रायवाला थाना पहुंचे परेशान ग्रामीण ज्ञापन के साथ…बाहरी वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र में आने जाने से रोके पुलिस, लग रहा है प्रतिदिन जाम

ख़बर शेयर करें -
रायवाला :ग्रामीण पहुंचे थाने में मांग की पुलिस बाहरी वाहनों का प्रवेश रोके ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस. ग्रामीण, स्चूली बच्चे, जाम लगने से परेशान  हो रहे हैं. ज्ञापन में मांग की गयी है  ग्रामीण क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही बंद करे पुलिस प्रशासन.
रविवार को  खैरी कला, गढी, भटटोवाला , गुमानीवाला में  बाहरी  वाहनों से जाम लगने के सम्बन्ध में  रायवाला थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया. जिसमें कहा गया है, आये  दिन ग्रामीण इलाके में   लगने वाले जाम से स्कूल आने जाने वाले बच्चे, स्कूली बस,  रोजमर्रा के कामों   में जाने वाले ग्राम्नों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.  ग्रामीण सड़कें छोटी होने के कारण लम्बे जाम की स्थिति बनी रहती  है.  जिसके संबंध मे थानाध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी (आईपीएस) से  मिलकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा नया विकल्प खोजने की मांग की गयी. कैसे जाम कम किया जाए ? कैसै इन बाहरी गाडियो का प्रवेश ग्रामीण रोका जा सके ? तीन  पानी अंडरपास,  खैरी कलां  मे भी बैरीकेड और खैरी खुर्द नेपाली फार्म से बैरिकेड्स लगाकर बाहरी गाडियो को ग्रामीण सड़कों  मे रोका जा सके. आपको बता दें, आजकल नेपाली फार्म से लेकर श्यामपुर फाटक तक जाम लगातार लग रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर प्रदीप तड़ियाल, अमित राणा,हरमीत कौर,गुरप्रीत सिंह, जसपिरित सिंह, सागर गुंसाई, संदीप तड़ियाल, राजेन्द्र भण्डारी ,रवि कलुडा,सुशील भट्ट मौके पर उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English