नंदू फार्म में परेशान लोग…मेन होल के ढक्कन एक महीने से छोड़ दिए बीच सड़क पर, कैसे जाएँ और कहाँ जाएँ और कौन सुने

ख़बर शेयर करें -
  • नंदू फार्म इलाके में नरक जैसे हालात, सड़कें खोद के छोड़ दी मेन होल के ढक्कन जहाँ तहां फैंक दिए 
  • कार्यदायी संस्थान बेशर्मी की तरह खामोश, शासन प्रशासन नींद में है कोई देखने वाला नहीं है 
  • लोग भी बोले चुनाव हम भी बताएँगे इस बार….बाकि चुनाव के बाद होगा आर पार 
  • सबसे पहले यहाँ काम शुरू हुआ था अब तक पूरा नहीं कर पाए अब आम जन परेशान है 

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड स्थित नंदू फार्म कॉलोनी है….बड़ी खुबसूरत कॉलोनी है. लेकिन आजकलस्सुथानीय लोग सुबह – शाम घर आते – जाते परेशान  हैं. वे  सम्बंधित निर्माण इकाई और शासन प्रशासन को कोस रहे हैं. लोगों क कुफत हो गयी है.  समस्या है सबसे बड़ी, कैसे जाएँ और कैसे आयें घर से और कहाँ जाए ?

सीवर लाइन डालने के नाम पर गली नंबर २ में व् अन्य गलियों में काम शुरू किया. सडक की खुदाई कर दी दी,  फिर सीवर पाइप डाला गया…अब मेन होल के ढक्कन जहाँ तहां छोड़ दिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियाँ कैसे जाएँ ? जो आ जा रही हैं वह फंस रही है..क्यूंकि कीचड, गढ़हा हर गली में है…..स्थानीय निवासी काफी परेशान हो गए हैं. ऐसे हालत ग्रामीण इलाके में कई जगह देखने को मिल रह है. २० बीघा , बापु ग्राम, मीरा नगर, सुमन विहार, शिवाजी नगर आदि इलाके इसी हालातों से गुजर रहे हैं. आप स्कूटी/चार ले नहीं जा सकते हैं. ऐसे में इतने दिन काम पूरा करने में लग जाते हैं…..यह एक तरह से बड़ी  लापरवाही है.  ऐसा विकास किस काम है ? लोग कह रहे हैं….स्थानीय निवासियों में धीरज गुंसाई, सेमवाल जी, विनोद बिष्ट, सुशील चौधरी, , मनोज शर्मा, बहुगुणा जी, थपलियाल जी…अदि लोगों का कहना है हम तो परेशान हो गए हैं. स्कूटी फिसल रही है, कीचड में,  मोटर साइकिल गिर रही है……कार फंस रही हैं. ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी परेशान हैं. कई लोग घायल हो चुके हैं. ऊपर से ये काम करने वालों से बात करो तो बदतमीजी पर उतर आते हैं. मेन होल के ढक्कन जहाँ तहां छोड़ दिए हैं. उससे सड़क घिर गयी है….आप काम करो हमें परेशानी नहीं है लेकन तरीके से, आम जन परेशान न हो….१ महीने को होना है और हालत जस की तस……शासन प्रशासन में कोई सुनने वाला नहीं है….न ही इस काम का फोलोअप चेक हो रहा है. साफ़ कहना है लोगों का,  चुनाव चल रहा है….हम भी अपना जवाबी देंगे बखूबी इस बार…अपने माफिक. जितना परेशान करोगे उतना नुक्सान होगा…..बाकी आचार संहिता हटने के बाद विरोध भी करंगे..होगा आर पार.

Related Articles

हिन्दी English