नहीं रहे UKD के त्रिवेंद्र सिंह पंवार…नटराज चौक पर भीषण सड़क दुर्घटना
ऋषिकेश : नटराज चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में उक्रांद के कद्दावर नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया है. वे भी घायुलों में से थे..उन्हें घायल अवस्था में एम्स लाया गया था…..उक्रांद नेता सनी भट्ट के मुताबिक़ एम्स पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई पंवार जी का निधन हो गया है…उक्रांद को उनके निधन से काफी नुक्सान हुआ है. घटना में २ लोगों की मौत की खबर आ रही है ..कई लोग घायल बताये जा रहे हैं …अभी घायलों की संख्या नहीं पा चली है. पंवार ऋषिकेश के रहने वाले थे. नटराज चौक के पास एक शादी थी, उसी में शिरकत करने काफी लोग पहुंचे थे. मुख्य सडक पर काफी संख्या में गाड़ियां पहुंची थी. उसी दौरान एक ट्रक आया और रौंदता चला गया….