ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 20 बीघा में निकली तिरंगा रैली

ऋषिकेश : बुधवार को मीरा नगर की नि वर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. रैली के दौरान, बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने प्रतिभा किया. राष्ट्रीय पर्व को तिरंगे के रूप में मनाते हुए सभी बहनों ने अति हर्षोल्लास के साथ भारत माता की जय के नारों के साथ 20 बीघा दुर्गामंदिर से वीर भद्र मार्ग होते हुए महेश्वरी गार्डन में रैली का समापन किया. रैली में सैकड़ों की संख्या में मीरा नगर 20 बीघा की जनता ने भाग लिया. सुंदरी कंडवाल ने बताया कि तिरंगा रैली में क्षेत्र वासियों ने अति उत्साह से प्रतिभाग किया. जहाँ जहाँ तिरंगा रैली निकली लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान सुंदरी कंडवाल ने कहा, मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जा रहा है. सुंदरी कंडवाल ने बताया कि उन्होंने हर घर तिरंगा के लिए लगभग डेढ़ सौ झंडे खरीदे जो रैली में प्रतिभागा करने वाली जनता में वितरित किये गए. रैली में हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारों के साथ समूचा 20 बीघा गूंज रहा था. रैली में महिलायें, पुरुष, बच्चे सभी शामिल हुए.