ऋषिकेश : २६/११ हमले की बरसी पर ताज आनंद काशी में श्रधान्जली दी गयी

ऋषिकेश : मुंबई में २००८ में हुए आतंकी हमले की बरसी पर ऋषिकेश के पास ताज की प्रॉपर्टी आनंद काशी में एक श्रधान्जली कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिन ताज के स्टाफ ने मम्बई हमले के दौरान अपनी जान गंवाई थी लोगों को बचाते हुए उनको याद किया गया. पुष्पांजली, श्रधान्जली आयोजित की गयी. बुधवार को 26/11 हमले की बरसी पर ताज के स्टाफ ने दी श्रधान्जली. इस अवसर पर स्टाफ के साथ सरदार लाहौर सिंह ग्रंथि, हाफिज दानिश मौलवी और डॉक्टर आनंद मेनन प्रमुख तौर पर रहे मौजूद. ताज ऋषिकेश और ताज आनंद काशी का स्टाफ रहा मौजूद. मुंबई में हुए ताज पर हमले की बरसी पर आयोजित किया था श्रधान्जली कार्यक्रम. २६ नवंबर २००८ को हुआ था मुंबई स्थित ताज पर आतंकी हमला. गेट वे ऑफ़ इंडिया पर है ताज होटल. १७ वीं बरसी थी आज..१० पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला. कुल १६६ लोग मारे गए थे, जबकि ३०० से अधिक लोग घायल हुए थे….६० घंटे तक गोली बारी चलती रही थी उस दौरान आतंकियों और सुरक्षा कर्मियों, कमांडो के बीच. आंखिर कार ९ आतंकी मारे गए, एक ज़िंदा पकड़ा गया था. जिसे बाद में फांसी दे दी थी.



