ऋषिकेश : राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह भंडारी के पिता स्वर्गीय रतन सिंह भंडारी की 84 साल की उम्र में देहावसान के बाद दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश : राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई बैठक में राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह भंडारी के पिता स्वर्गीय रतन सिंह भंडारी जिनका की 84 साल की उम्र में देहावसान हो गया स्वर्गीय भंडारी जी अपने पीछे अपनी पत्नी दो बेटियां तीन बेटे छोड़ गए स्वर्गीय रतन सिंह भंडारी की हार्ड अटैक से मृत्यु हुई वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
स्वर्गीय भंडारी का उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बड़ी भूमिका रही उसे समय स्वर्गीय भंडारी यातायात कंपनी में डायरेक्टर हुआ करते थे। राज्य आंदोलनकारी आशुतोष सिंह डंगवाल ने कहा कि हमारे बीच से एक अच्छे समाज सेवक चले गए। जिसका हमें हमेशा पश्चाताप रहेगा। बैठक के बाद राज्य आंदोलनकारी ने 2 मिनट का मन रखकर स्वर्गीय रतन सिंह भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भगवान बद्री विशाल और मां गंगा से प्रार्थना की गई कि वह उनको अपने चरणों में स्थान दें तथा दुख की घड़ी में परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाई गंभीर मेवाड़ वेद प्रकाश शर्मा बलवीर सिंह नेगी नगर निगम पार्षद राकेश मियां गुलाब सिंह रावत राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी आशुतोष डंगवाल प्रेम सिंह रावत महादेव सिंह रामगढ़ बृजेश डोभाल शकुंतला देवी सुशीला भंडारी प्रेम नेगी रविंद्र कौर विमल बहुगुणा बिमला देवी भगवती चमोली गुड्डी डोभाल शकुंतला भट्ट सतीश्वरी रावत प्रमिला रमोला सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता श्री बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाई ने किया।