ऋषिकेश: गणतंत्र दिवस पर कनिष्ठ प्रमुख के नेतृत्व में वृक्षारोपण व सफाई अभियान

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  खदरी में 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कनिष्ठ प्रमुख के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व लकड़घाट रोड स्थित प्रगति पथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।स्वच्छता अभियान के पश्चात प्रगति पथ पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।

ALSO READ:  ऋषिकेश : गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रही उक्रांद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
बीना चौहान, कनिष्ठ प्रमुख
कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की नींव है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने का आह्वान किया।वृक्षारोपण से आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।इस अवसर पर समाजसेवी विनोद चौहान, ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीषा पड़ियार, वार्ड सदस्य भुवनेश्वरी देवी, मुकेश धनाई, प्रीतम, गुड्डी देवी, अमित रावत, शांति थपलियाल, विनोद भट्ट, कैलाश बिजौला, विजय राणा एवं मुशीं सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
ALSO READ:  UK: गीता आश्रम में 77वें  गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया

Related Articles

हिन्दी English