वाहनों की फिटनेस जांच ऋषिकेश में ही कराने की मांग को लेकर परिवहन ब्यापारियों ने किया ARTO का घेराव

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   गुरुवार को परिवहन ब्यापारी हेमंत डंगके नेतृत्व में  ऋषिकेश के परिवहन व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) से मिले।व्यवसायियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही ऋषिकेश में बने सरकारी एटीएस को चालू कर वाहनों की फिटनेस जांच यहीं से प्रारम्भ नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
परिवहन व्यवसायियों ने कहा कि 1 अगस्त 2025 से ऋषिकेश कार्यालय की फिटनेस जांच लालतप्पड़ स्थित निजी एटीएस में कराना तय किया गया है, जबकि वह केंद्र पहले से ही देहरादून आरटीओ (यूके07) से जुड़ा है। देहरादून में विरोध के बाद यह व्यवस्था वहां लागू नहीं हुई, लेकिन जबरन ऋषिकेश (यूके14पीए) पर थोप दी गई है।व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश परिवहन कार्यालय में अक्टूबर 2024 में तैयार हो चुका सरकारी एटीएस टेस्टिंग लेन, जिस पर लगभग पाँच करोड़ रुपये का खर्च हुआ, उसे जानबूझकर शुरू नहीं किया जा रहा है। इससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और निजी कंपनी को लाभ पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालतप्पड़ स्थित निजी एटीएस में अनट्रेंड कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से फिटनेस जांच की जा रही है, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों प्रभावित हो रही हैं।परिवहन व्यवसायियों ने दो टूक कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व सरकार की होगी।

Related Articles

हिन्दी English