सहारनपुर स्पोर्ट्स कालेज में जल्द शुरू होगा प्रशिक्षण, मंडलायुक्त हृषिकेश यशोद भास्कर ने निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉलेज का निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर/बेहट : (खुर्शीद आलम) मंडलायुक्त हृषिकेश यशोद भास्कर ने निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी। इस दौरान कई ग्राम प्रधानों ने भी मंडलायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।
शुक्रवार को सहारनपुर मंडलायुक्त हृषिकेश यशोद भास्कर तहसील बेहट इलाके के गांव फतेहउल्लापुर में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉलेज पहुंचे और निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगाए जा रहे मैटीरियल को बारीकी से परखा। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए। इस दौरान मंडलायुक्त हृषिकेश यशोद भास्कर ने कहा कि यह शासन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। युवाओं के लिए खेल कूद को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह की आधारभूत संरचनाएं करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।  मंडलायुक्त ने कहा कि हालाकि इसमें थोड़ी देरी हुई है। लेकिन शासन स्पोर्ट कॉलेज के निर्माण के प्रति गंभीर है और निर्माण के लिए बजट भी उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि यहां बाढ़ की बड़ी समस्या थी लेकिन बाढ़ से बचाव के लिए यहां सुरक्षा के लिए दीवार और आने जाने के लिए रपटा तैयार करा दिया गया है। भवन आदि के निर्माण को भी जल्द ही पूरा करा दिया जायेगा और आने वाले दिनों में इसको उपयोग में लाया जा सकेगा उन्होंने कहा कि आने वाले एक या दो महीने में यहां से खेल विभाग की गतिविधियां शुरू कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया जायेगा। निरिक्षण के दौरान मंडलायुक्त को ग्राम प्रधान चौधरी राशिद, सुभाष कुमार, अनीस, साबिर, रोबिन, जाकिर, नवाब, नोमान, मारूफ आदि ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर स्पोर्ट कालेज के दूसरी ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराए जाने की मांग की ताकि किसानों की भूमि का कटाव होने से रोका जा सके।  इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त, सुनील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी सुमीत राजेश महाजन, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अमिनेश सक्सेना, एसडीएम दीपक कुमार आदि, प्रधान हारून चौधरी, सुरेश कुमार प्रधान, राशिद चौधरी प्रधान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English