हाथी से टकराई पर्यटकों की कार, दो घायल

कालाढूंगी इलाके में नया गांव के पास एक हरियाणा के पर्यटकों की कार टकरा गई । हाथी से टक्कर के बाद दो लोग घायल हो गए ।कार को भी काफी नुकसान हुआ है।
सूचना के मुताबिक हरियाणा निवासी कार सवार मधुकर खट्टर ने बताया कि वह चार दोस्तों के साथ कैंची धाम से लौट रहे थे । तभी हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि नीम करोली बाबा ने उन्हें बचा लिया। थाना अध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि कार नैनीताल से रामनगर की तरफ जा रही थी । रात करीब 10:00 बजे नया गांव के पास हाथी से टकरा गई । कार सवार भूमिक बघेल 21 वर्ष व दीपक उपाध्याय 22 वर्ष घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। कार में कुल पांच लोग सवार थे।