ऋषिकेश में चार धाम  ट्रांजिट कैंप पहुंचे पर्यटन  मंत्री सतपाल महाराज  यात्रा के दौरान अबव्यस्था पर बोले, “जब फिल्म शुरू होती है तो काफी भीड़ एकत्रित होती है”…ये व्यवस्थित हो जाएगी…देखिये

चारधाम में पंजीकरण का आंकड़ा 25 लाख के करीब पहुंचा, विकास नगर में भी खुलेगा पंजीकरण केंद्र :सतपाल महाराज

ख़बर शेयर करें -

  • पत्रकातों से वार्ता में उन्हूने शिरोबगड़ समस्या, केदारनाथ में व्यापारी हड़ताल और ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में हो रही समस्या पर बात की 
  • सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड 7117 टैक्सी के लिए जारी हुए हैं, फिर मिनी बस 1908 जारी हुए हैं :सतपाल महाराज 
ऋषिकेश  : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को शाम के वक्त अचानक ट्रांजिट कैंप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने  यात्रियों को   दी जा रही सुविधाओं  को तो देखा ही साथ यात्रियों से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने खुद जाकर परखी हर एक चीज. उन्होंने पूछा  पंखे चल रहे हैं या नहीं ? पीने का पानी उपलब्ध है या नहीं, शौचालय कैसे हैं साफ़ सफाई है या नहीं इन सब का उन्होंने खुद जा क्र  निरिक्षण भी  किया. शनिवार को  मध्य प्रदेश के दौरे से आने के बाद सतपाल महाराज ने  तुरंत  ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का रुख  किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हूने शुरू में पर्यटकों/तीर्थ यात्रियों के आंकड़े रखे.  साथ ही विभागीय अधिकारियों को सामंजस्य से काम करने के दिए निर्देश. मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया, 94  गेस्ट हाउस हैं GMVN के जिनमें 18.76 करोड़ की बुकिंग हो चुकी है अब तक. 11.59 करोड़ ऑनलाइन इसमें से हुई है बुकिंग. 7.17 करोड़ रुपये. उन्होंने कहा राज्य स्तर पर एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है देहरादून में.  जहाँ जहाँ यात्रा विश्राम गृह हैं वहां पर इलेक्ट्रिक रिचार्जिंग पॉइंट स्टेशन बनाये गए हैं.
 ऋषिकेश में शुरुवाती दो दिन में अव्यवस्था  होने के बारे में पूछने पर उन्हूने कहा जो लोकल लोग डोली ले कर आये थे ऊपर पहाड़/धामों  में, वे अधिक आ गए थे इसलिए वहां थोड़ा व्यवधान हुआ है. लेकिन आपको पता है जब फिल्म शुरू होती है तो काफी भीड़ एकत्रित होती है. ये व्यवस्थित हो जाएगी.हमने निर्देश दे दिए हैं पंजीकरण की संख्या को दो तीन दिन कम किया जाए. उसको हम ठीक कर लेंगे.  हमें  लोकल लोगों के अधिकारों का भी ख्याल रखना होता है. उनको रोक नहीं सकते थे.
इस दौरान सतपाल महाराज ने सबसे पहले ट्रांजिट कैंप पहुंचकर पंजीकरण काउंटर देखा अन्दर जाकर क्या-क्या कमियाँ वहां पर हैं उसके बाद वहां मौजूद स्टाफ से  उन्होंने पूछा कोई समस्या तो नहीं हो रही है अब पंजीकरण कराने में ?  उसके बाद मेडिकल रूम में भी स्टाफ से पूछा मरीज कितनी आ रहे हैं उनको कोई समस्या तो नहीं हो रही है ? कोई गंभीर मरीज तो नहीं है. उन्होंने  पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा केदारनाथ धाम में व्यापारियों की जो समस्या थी उस पर बात हो गयी है उनकी, उन्होंने काम शुरू कर दिया है. सिरोबगड़ सड़क समस्या पर कहा राज्य सरकार इस पर आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है.सुरंग बनाने की  योजना बन रही है उस इलाके में.  हम नए प्रोजेक्ट के साथ इस इलाके को कवर करेंगे ताकि आने-जाने वालों को दिक्कत न हो भविष्य में.  सरकार हर यात्री को सुविधा दे रही है. कोई यात्री मायूश न हो. हर एक यात्री दर्शन कर लौटे. सबकी यात्रा मंगलमय हो यही हम चाहते हैं. उसके बाद उन्हूने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए वे देहरादून के लिए रवाना हो गए. इस दौरान गढ़वाल अपर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल, SNA रमेश रावत,  सीओ सिटी संदीप नेगी,एके श्रीवास्तव,  जिला उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, नि. पार्षद प्रमोद शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English