कल पहली बार हवाई जहाज उतरेगा जेवर एअरपोर्ट पर ट्रायल के लिए
- #नोएडा #इंटरनेशनल #एयरपोर्ट (जेवर) के रनवे का ट्रायल १३ दिसंबर से होगा शुरू
- दिल्ली (IGI/PALAM) एअरपोर्ट पर दवाब होगा कम, जेवर एअरपोर्ट के शुरू होने से
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है…नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल कल से होगा शुरू. जिसे #जेवर #एअरपोर्ट भी कहा जाता है. 3900 मीटर लंबे रनवे का होगा ट्रायल..लम्बे समय से था इन्तजार. सुबह 11 बजे से दोपहर तक किया जाएगा रनवे पर ट्रायल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया #AAI का #विमान जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा. दिल्ली वाले #हवाई #अड्डे पर होगा यात्रियों का दवाब कम अब. जेवर एअरपोर्ट के शुरू होने के बाद. 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक रनवे का होगा ट्रायल, ट्रायल के बाद कमर्शियल सेवा के लिए डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस के लिए किया जाएगा आवेदन.जेवर एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से उड़ान भरेंगे विमान, एयरपोर्ट को सभी बड़े हाइवे से जोड़ने का काम अंतिम चरण में पहुंचा। सोमवार को लखनऊ और दिल्ली से अधिकारी पहुंचेंगे. आपको बता दें कि अब तक एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित हो चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं.