कल नगर निगम ऋषिकेश के समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुचेंगे गलियों में समस्याओं के निराकरण के लिए :गोपाल राम बिनवाल

ख़बर शेयर करें -
  • डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण करना उद्देश्य : गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त 
  • मंगलवार को ११ से १२ बजे तक (1 घंटा) अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे गलियों में, अलग अलग वार्डों में 
  • नगर निगम ऋषिकेश के अच्छी पहल, लोगों के द्वार पर पहुंचे रहे अधिकारी और कर्मचारी 
  • लोग अपनी समस्याएं बता सकेंगे, दिखा सकेंगे और निराकरण कर सकेंगे 
  • हालाँकि कई वार्ड का फीडबैक नहीं है लिस्ट में, यह सोचनीय विषय है, आंखिर वहां का फीड बैक क्या रहा ?

ऋषिकेश :(मनोज रौतेला)  नगर निगम जनता के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत कल दिनांक 20. 01. 2026 (मंगलवार) को  स्वच्छता जागरूकता के लिए तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम ऋषिकेश के समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी 11:00 से 12.00 वजे तक (एक घंटा) जिन गलियों मोहल्लों में किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत फीडबैक के रूप में प्राप्त हुई है. उनके निराकरण के लिए स्वच्छता अपनाओ गंदगी भगाओ के उद्देश्य से चिन्हित मोहल्ले में टीम भ्रमण कर समस्या का निराकरण करेगी.

ALSO READ:  हरिद्वार स्थित तुलसी मानस मंदिर के अधिष्ठाता व महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी हुए ब्रह्मलीन

ऋषिकेश के नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने जानकारी देते हुए बताया,  साफ सफाई एवं कूड़ा वाहनों के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव प्रस्तुत करेगी.  जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिससे लोगों को प्रेरणा मिल सके. कार्यक्रम उपरांत संबंधित टीम अपना फीडबैक नगर आयुक्त ऋषिकेश को उपलब्ध कराएंगे. किए गए कार्यक्रमों की 2 मिनट की एक वीडियो भी संबंधित टीम तैयार करेगी. उसे वीडियो का परीक्षण नगर निगम के द्वारा किया जाएगा. परीक्षण उपरांत जिस टीम के द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. उसे टीम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इस वृहद अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय जनमानस स्वयंसेवी संस्थाएं संबंधित विद्यालयों के अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग भी लिया जाएगा.

Related Articles

हिन्दी English