UP : बेहट में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने को राहबाहे में नहाने गया छात्र डूबा

मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर /बेहट : चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने को साथियों के साथ राजबाहे में नहाने गया कक्षा पांचवीं का छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
मंगलवार को मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौगांवा रजापुर निवासी अनिल चौहान का 14 वर्षीय पुत्र रिशु चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने की गरज से अपने दोस्तों के साथ ग्राम डाडल की पुलिया के पास राजबाहे में नहाने गया था। राजबाहे में नहाते समय रिशु गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ नहा रहें लड़कों ने अपने साथी को डूबता देख शोर मचाया ओर उसके परिजनों को सूचना दी। रिशु के राजबाहे में डूबने की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर के परिजन सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ राजबाहे पर पहुंचे ओर ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला।  शव को बाहर निकालने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक किशोर के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक रिशु कक्षा पांचवीं का छात्र था ओर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में जब मिर्जापुर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

हिन्दी English