तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार बिभिन्न जगहों से ऋषिकेश पुलिस द्वारा…जानें

ऋषिकेश पुलिस ने वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान में, तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं. ये लम्बे समय से फरार चल रहे थे. कोर्ट ने इनके खिलाफ वारंट जारी किया था. जनपद देहरादून में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में लगातार अभियान चलाया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाते हैं। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार ब्रीफ कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज ऋषिकेश पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जो गिरफ्तार किये हैं उनके नाम हैं —
- मनोज कुमार पुत्र श्री बुधई राम निवासी- गली न0-06 सुमन विहार वीरभद्र आईडीपीपएल ऋषिकेश देहरादून उम्र- 37 वर्ष वारण्ट सम्बंधित वाद सं0- 738/20 धारा 138 NI ACT.
- राजीव महरालू पुत्र काडूराम निवासी-माजरी ग्रान्ट लालतप्पड निकट भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला देहरादून, वारण्ट सम्बंधित वाद सं0- 70/2024 धारा 138 NI ACT
- 3- सुनील उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय विशन सिंह निवासी 378 केन वाली गली बनखंडी ऋषिकेश, संबंधित वाद संख्या 570/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम