ऋषिकेश : ग्राम सभा खैरी कलां, खैरी खुर्द और गढ़ी मयचक को गोद लिया महंत राम सिंह एवम महंत जोध सिंह द्ववारा इस पुनीत कार्य के लिए, जानिए

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को ग्राम सभा खैरी कलां में स्थित निर्मल आई इंस्टीट्यूट मे नेत्र दान करने/करवाने वाले परिवारों के सदस्यों एवम सामाजिक सेवको /प्रचारकों का महंत बाबा राम सिंह महाराज द्वारा सम्मानित किया गया।निर्मल आई इंस्टीट्यूट के एम.डी. डॉ.अजय शर्मा द्वारा बताया गया की अब तक निर्मल आई इंस्टीट्यूट द्वारा 167000एक लाख सड़सठ हजार आखों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। 376 नेत्र प्रत्यारोपित किए जा चुके। हैं अभी तक निर्मल आई इंस्टीट्यूट द्वारा स्कूलों में कैंप के माध्यम से 7000 विद्यार्थियों की निशुल्क स्क्रीनिग करके 1500 विद्यार्थियों को निशुल्क चस्मे प्रदान किए जा चुके है।

ALSO READ:  बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने मंदिर समिति विश्राम गृहों का  औचक निरीक्षण किया

निर्मल आई इंस्टीट्यूट जीवन के साथ रक्तदान जीवन के बाद नेत्रदान की जनकल्याणकारी नीति पर कार्य करते हुए अनेकों दृष्टिहीन लोगों के जीवन में रोशनी की नई किरण लाने का महान कार्य कर रहा है। इस पावन अवसर पर महंत गुरविंद्र सिंह महाराज द्वारा बताया गया की महंत राम सिंह एवम महंत जोध सिंह ने आज से ग्राम सभा खैरी कलां, खैरी खुर्द एवम गढ़ी मयचक को गोद लेने की भी घोषणा कर दी है जिससे इन तीनों ग्राम सभाओं में निवासरत किसी भी नागरिक का नेत्र रोग से संबंधित किसी भी रोग का इलाज एवम नेत्र प्रत्यारोपण भी निर्मल आई इंस्टीट्यूट द्वारा बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान खैरी कलां ने मौके पर ही महंत राम सिंह एवम महंत जोध सिंह महाराज का ह्रदय से आभार प्रकट किया एवम निर्मल आई इंस्टीट्यूट के समस्त डॉक्टर्स,अधिकारियों एवम कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया।

ALSO READ:  ऋषिकेश : पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ने मुख्य नगर आयुक्त से की मांग चार धाम यात्रा मार्ग पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ऑन करवाएं

इस अवसर पर ग्राम प्रधान खैरी कलां चंद्रमोहन पोखरियाल महंत गुरविंदर सिंह मुख्य अतिथि एवम अमरदीप सिंह एम.डी.(टी एच डी सी ) विशिष्ट अतिथि एवम पारुल छाबड़ा (बैंक मैनेजर एसबीआई ) विशिष्ट अतिथि एवम डॉ आसिफ डॉ मीनल डॉ रिचा धीमान डॉ सुनीता दास डॉ ओमकार सिंह एवम निर्मल आश्रम से जुड़े अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

हिन्दी English